Zomato का ग्राहकों को बड़ा झटका, हर ऑर्डर पर लगेगा अब इतना एक्स्ट्रा चार्ज, यह सर्विस कर दी बंद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (17:43 IST)
Zomato Hike Platform Fees :  होटल से खाना ऑर्डर की सुविधा देने वाला ‘ऑनलाइन’ प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato)  ने चुनिंदा बाजारों में अपने शुल्क को 25 प्रतिशत बढ़ाकर 4 रुपए से 5 रुपए प्रति ऑर्डर कर दिया है। कंपनी के ऐप के मुताबिक उसने अपनी अंतर-शहरी फूड डिलिवरी सर्विस ‘इंटरसिटी लीजेंड्स’ को भी रोक दिया है।
ALSO READ: गुजरात के किसान का कमाल, गधी का दूध 5000 रुपए लीटर बेचकर बना करोड़पति
जोमैटो के प्रवक्ता ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह एक कारोबारी कदम है जिन्हें हम समय-समय पर विभिन्न कारकों के आधार पर लेते हैं।’’
 
कंपनी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मंच शुल्क में बढ़ोतरी दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों में लागू होगी।
 
जोमैटो ने पिछले साल अगस्त में प्रति ऑर्डर मंच शुल्क पिछले अगस्त से लेना शुरू किया था। उस समय यह 2 रुपए प्रति ऑर्डर था। इससे धीरे-धीरे बढ़ाकर अब पांच रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया गया है। इसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी कंपनी स्विगी पहले से ही प्रति ऑर्डर 5 रुपए का चार्ज लेती है। Edited by : Sudheer Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी