आरपीजी समूह की अगले तीन वर्षों में अपने विभिन्न तरह के कारोबार में 14 हजार करोड़ रु. निवेश की योजना है। समूह के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने यहाँ कहा कि अगले दो तीन सालों में समूह की बिक्री दो गुनी होने की संभावना है।
गौरतलब है कि आरपीजी समूह विद्युत पारेषण, वितरण, खुदरा क्षेत्र, टायर, रियल एस्टेट और उनकी स्थापना जैसे उद्यमों से जुड़ा है। गोयनका ने कहा कि वे अब रेलवे विद्युतीकरण तथा विद्युत सब स्टेशनों को विकसित करने के व्यापार में उतरने के बारे में गहनता से विचार कर रहे हैं। आरपीजी समूह की विद्युत सामग्री निर्माण इकाई में सर्वाधिक लगभग आठ से नौ करोड़ का निवेश प्राप्त होने की उम्मीद है।