इस साल रोजगार अवसर बढ़ने की उम्मीद

शनिवार, 15 मई 2010 (00:57 IST)
जनवरी मार्च के त्रैमासिक रोजगार सर्वे में देश के रोजगार परिदृश्य में और सुधार की उम्मीद की गई है।

पिछला सर्वे अक्तूबर दिसंबर की अवधि के लिए किया गया था जिसके अनुसार इस तिमाही में देश में 6.38 लाख रोजगार सृजित हुए। जिसे आर्थिक मंदी के बाद रोजगार अवसरों के पटरी पर लौटने का संकेत माना गया।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि आरंभिक आँकड़ों के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में नियुक्तियों की गति बढ़ने के साथ ही रोजगार परिदृश्य और सुधर रहा है।

त्रैमासिक सर्वेक्षण रोजगार ब्यूरो करता है। इस तरह का पहला सर्वेक्षण मंदी का दौर शुरू होने के तुरंत बाद अक्तूबर दिसंबर 2008 में किया था।

सूत्रों का कहना है कि सेवा क्षेत्र और निर्यात इकाइयों में पहली तिमाही में बड़ी संख्या में नए अवसर सामने आए हैं जो अगले सर्वे रपट में परिलक्षित होगा।

बीती तिमाही में कुल नए रोजगारों में से 91 प्रतिशत रोजगार निर्यात क्षेत्र में सृजित हुए जबकि मंदी की सबसे अधिक मार इसी क्षेत्र पर पड़ी थी। कुल 6.38 लाख रोजगार में से 5.80 लाख निर्यात इकाइयों में सृजित हुए।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें