टाटा मोटर्स की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़ी

रविवार, 4 नवंबर 2007 (21:59 IST)
देश की सबसे बड़ी बस एवं ट्रक निर्माता टाटा मोटर्स ने इस साल अक्टूबर में निर्यात को शामिल करते हुए 49354 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 13 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार घरेलू बाजार में कमर्शियल वाहनों की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 27103 वाहन रही। मझोले एवं भारी कमर्शियल वाहनों में 13980 यूनिट के साथ छः प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। छोटे कमर्शियल वाहनों की 13123 यूनिट की बिक्री में 29 प्रतिशत वृद्धि रही। टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में पिछले महीने कुल 18021 यात्री वाहन बेचे। इसमें एक साल पहले की तुलना में आठ प्रतिशत बढ़ोतरी हुई। कंपनी का निर्यात 3663 वाहन से 16 प्रतिशत बढ़कर 4230 वाहन के आँकड़े पर पहुँच गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें