डॉलर को मजबूत रखेगा अमेरिका

बुधवार, 31 अक्टूबर 2007 (17:16 IST)
अमेरिका के वित्त मंत्री हेनरी पॉलसन ने मंगलवार को कहा कि उनका देश अमेरिकी मुद्रा डॉलर को मजबूत रखने के लिए कटिबद्ध है। पॉलसन यहाँ फार्च्यून ग्लोबल फोरम में अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा- मैं डॉलर की मजबूती के लिए मजबूती के साथ प्रतिबद्ध हूँ। अमेरिका का वित्तीय बाजार वहाँ जोखिम भरे आवास ऋण के संकट से उबर रहा है। उन्होंने कहा-यह जरूर है कि यह संकट अमेरिकी पूँजी बाजार की वजह से पैदा हुआ, पर बाजार में नए-नए प्रयोग तो होते ही रहते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें