हॉलीवुड के जाने माने एनिमेटर क्रिस रिमोंटे ने कहा कि भारत में एनिमेशन उद्योग के लिए बेहतर संभावना व्यक्त की है।
साठ से अधिक फिल्मों में एनिमेटर के रुप में काम करने वाले रिमोंटे ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग इस क्षेत्र में आ रहे हैं और एनिमेशन उद्योग तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि विदेशों और खास तौर पर पश्चिम से ठेके पर सस्ता काम कराने के बजाय देश की प्रतिभाओं को मूल कार्यों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने भारत और चीन को सस्ते कार्यों के डंपिंग केंद्र की मौजूदा छवि से बाहर निकलने की गुजारिश करते हुए कहा कि पैसे के कारण ही लोगों की इसमें रुचि है। लेकिन इससे एनिमेशन की जान, सृजनात्मकता खत्म हो जाती है।
क्रिस को डर है कि विदेशों से सस्ते कार्यों की आउटसोर्सिंग से ऐसे संस्थान कुकरमुत्तों की तरह उग आएँगे, जो प्रतिभा के बजाए पैसे को ज्यादा तरजीह देंगे।