तेल रिसाव से लोगों को खतरा: बॉबी जिंदल

सोमवार, 3 मई 2010 (11:07 IST)
मैक्सिको की खाड़ी में हुए तेल के रिसाव पर लुसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यह उनके प्रांत में लोगों के लिए खतरा हो सकता है।

भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक जिंदल ने कहा कि तेल के रिसाव से न केवल हमारे वेटलैंड और मत्स्यपालन को खतरा है, बल्कि हमारे जीवन के तरीकों पर भी असर हो सकता है। इस बीच स्थिति का जायजा लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा खुद भी क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं।

कोस्ट गार्ड के कमांडेंट एडमिरल थाड एलेन ने बताया कि तेल रिसाव से गल्फ कोस्ट तट के कुछ हिस्सों पर प्रभाव पड़ने की आशंका है।

उन्होंने कहा कि अब तक तेल और गैस उत्पादन पर इससे कोई उल्लेखनीय प्रभाव नहीं पड़ा है। खराब मौसम के कारण तेल के बहाव को रोकने के प्रयास प्रभावित हुए हैं।

जिंदल ने कहा कि तेल के रिसाव को रोकने के लिए ब्रिटिश पेट्रोलियम की ओर से किए जाने रहे उपायों के बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी नहीं है।

तेल रिसाव को देखते हुए मिसीसिपी, अलबामा, लुसियाना और फ्लोरिडा में आपातस्थिति घोषित की गई है और चारो प्रांतों के एटार्नी जनरल आज अलबामा में बैठक कर कर रहे हैं जिसमें कानूनी विकल्पों के अलावा आपदा से मुकाबला करने के तरीकों पर विचार किया जाएगा।

अमेरिकी तटरक्षक बल का शुरू में अनुमान था कि प्रतिदिन तेल कूप से करीब दो लाख गैलन तेल निकल रहा है लेकिन कल उसने कहा कि इस संबंध में कुछ सही सही बता पाना अत्यंत कठिन है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि कुछ ही दिनों में तेल बड़े क्षेत्र में फैल गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें