पैडल वाली इलेक्ट्रिक साइकिल लाएगी हीरो

रविवार, 24 फ़रवरी 2013 (14:33 IST)
चंडीगढ़। विदेशों में पैडल वाली इलेक्ट्रिक साइकिल को मिली जबर्दस्त प्रतिक्रिया से उत्साहित हीरो ईको ग्रुप इस साल इसे भारत में उतारने की संभावना तलाश रही है। इसकी कीमत 2 लाख रुपए तक है।

हीरो ईको के प्रबंध निदेशक नवीन मुंजाल ने बताया कि हम अपनी ए2बी साइकिल को भारत में उतारने पर विचार कर रहे हैं। हम बाजार का अध्ययन कर रहे हैं और इस पर निर्णय अगले छह-आठ महीनों में कर लिया जाएगा।

कंपनी लुधियाना में आयोजित की जा रही साइकिल प्रदर्शनी में अपनी ए2बी इलेक्ट्रिक पैडेलेक साइकिल की नुमाइश कर रही है।

उन्होंने बताया कि कंपनी ने पिछले एक साल में ब्रिटेन, अमेरिका, जर्मनी, कनाडा सहित 22 देशों में 8,000-9,000 ए2बी साइकिलें बेची हैं।

शहरी उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई यह साइकिल मिश्रित धातुओं से बनी है और इसमें लिथियम आयन बैटरी लगी है। एक बार चार्ज करने पर यह 70 किलोमीटर तक चल सकती है। बैटरी चार्ज करने में तीन-चार घंटे लगते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें