फिएट चार नए मॉडल लांच करेगी

बुधवार, 9 जनवरी 2008 (15:17 IST)
फिएट मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि कंपनी इस साल अपने उत्पाद की व्यापक रेंज लांच करेगी, जिसमें ग्रांड पुंटो, लीनिया, ब्रेवो तथा फिएट-500 शामिल होंगी।

फिएट समूह के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अलफ्रेडो अल्टाविला ने बुधवार को राजधानी में शुरू हुए सालना आटो शो के दौरान यह जानकारी दी। अल्टाविला ने बताया कि फिएट और टाटा का संयुक्त उपक्रम रंजनगाँव में पुंटो और लीनिया का 1.3 लीटर का डीजल इंजन तैयार करेगी।

फिएट पावर ट्रेन इंजन का संयुक्त उत्पादन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी को भारत में 2010 तक करीब 70 हजार कार बेचने की उम्मीद है।

वेबदुनिया पर पढ़ें