बजट 2013-14 : बजट ने यहां किया निराश...

गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013 (14:56 IST)
FILE
नई दिल्ली। वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को संसद में आम बजट पेश किया। बजट में चिदंबरम ने कई झटके दिए, कई कर लगाए, कई वस्तुओं के दाम बढ़ाए। आइए जानते हैं बजट ने कहां किया निराश :

* टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं।
* एक करोड़ रुपए से अधिक की आय वाले करदाताओं को देय कर पर 10 % सरचार्ज देना होगा।
* 10 करोड़ रुपए से अधिक आय वाली कंपनियों पर सरचार्ज की दर बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दी गई है। इससे शेयर बाजार पर विपरित प्रभाव पड़ेगा।
* 2 हजार स्क्वेअर फीट से ज्यादा के मकानों पर लगेगा ज्यादा सर्विस टैक्स।
* ईपीएफ पर भी टैक्स में प्रावधान।
* 2 हजार से अधिक के मोबाइल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर 6 प्रतिशत
* बिना बार के एसी रेस्टोरेंट पर भी टैक्स।
* सिक्युरिटी की तरह कमोडिटी पर भी टैक्स।
* 50 लाख की संपत्ति खरीदने-बेचने पर एक प्रतिशत टीडीएस।
* आयातित विलासिता वाली वस्तुएं तथा वाहन महंगे होंगे
* सिगरेट होगी महंगी। मारबल भी होगा महंगा।
* सेट टॉप बॉक्स हुआ महंगा।
* विदेशी गाड़ियां हुई महंगी।
* रीयल एस्टेट और इंफ्रास्टक्चर क्षेत्र को बजट में नहीं मिली राहत।
* हॉस्पिटलटी उद्योग के लिए सरकार ने कोई राहत की घोषणा नहीं की है।
* मीडिया और एंटरटेनमेंट उद्योग का है जोकि सरकार से मदद की उम्मीद लगाए थे, लेकिन सरकार के इस क्षेत्र को भी निराश किया।
* हेल्थकेयर और हॉस्पिटल उद्योग को शोध और विकार के लिए राहतों की उम्मीद थी लेकिन बजट ने निराश ही ज्यादा किया। (वेबदुनिया न्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें