नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को पेश आम बजट में योजना व्यय के लिए 5,55,322 करोड़ रुपए का आवंटन किया है।
वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को यहां लोकसभा में पेश 2012-13 के आम बजट में योजना व्यय 5,55,322 करोड़ रुपए रहने का अनुमान लगाया। उन्होंने कहा कि कुल व्यय के अनुपात में यह 33.3 प्रतिशत होगा।
वित्तमंत्री ने कहा कि गैरयोजना व्यय 11,09,975 करोड़ रुपए का रहने का अनुमान है। चिदंबरम ने कहा कि केलकर रपट की मुख्य सिफारिशें स्वीकार करते समय लक्ष्मण रेखा न लांघने का वादा पूरा किया गया है।
बजट में चालू वित्त वर्ष के दौरान राजकोषीय घाटे के 5.2 फीसद रहने का अनुमान जाहिर किया गया है। साथ ही 2013-14 के लिए 4.8 फीसद का लक्ष्य रखा गया है। वित्तमंत्री ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में राजस्व घाटा 3.9 प्रतिशत रहेगा और 2013-14 के लिए राजस्व घाटा 3.3 प्रतिशत रहेगा।
चिदंबरम ने 2016-17 तक राजकोषीय घाटे को कम करने के 3 प्रतिशत और राजस्व घाटा 1.5 प्रतिशत और प्रभावी राजस्व घाटा शून्य करने के प्रतिबद्धता जताई। (भाषा)