वर्जिन ग्रुप मोबाइल बाजार में प्रवेश करेगा

सोमवार, 26 नवंबर 2007 (12:12 IST)
वर्जिन ग्रुप के सर रिचर्ड ब्रैनसन ने कहा कि उनकी कंपनी एक स्थानीय साझेदार के साथ बहुत जल्दी ही भारत के मोबाइल टेलीफोन बाजार में प्रवेश करेगी। सर ब्रैनसन ने यहाँ संवाददाताओं से कहा कि ढाई महीने में इस संबंध में घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानीय साझेदारों की पहचान कर ली गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें