सर्वाधिक वेतन पाने वालों में नूई भी

रविवार, 2 मई 2010 (20:21 IST)
FILE
अमेरिका की 500 सबसे बड़ी कंपनियों के सर्वाधिक वेतन पाने वाले मुख्य कार्याधिकारियों में भारतीय मूल की पेप्सीको की प्रमुख इंदिरा नूई भी शामिल हैं।

इस सूची में पहले नंबर पर प्रौद्योगिकी फर्म डेनाहर के प्रमुख एच. लॉरेंस कुल्प हैं, जिनका कुल वेतन 14.136 करोड़ डॉलर रहा।

इस सूची में तीन भारतीय हैं, जिनमें नूई को 93वाँ स्थान मिला है। इसके बाद क्वेस्ट डायग्नोस्टिक के सूर्या एन. मोहपात्रा को 96वें तथा एडोब के शांतनु नारायण को 425वाँ स्थान दिया गया है। नूई नूई का वेतन 2009 में 1.066 करोड़ डालर रहा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें