'नेट' के प्राप्तांक घोषित करने के निर्देश

केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के न्यूनतम प्राप्तांक की घोषणा करने तथा पिछली परीक्षाओं के आदर्श प्रश्न पत्र उत्तरों सहित आवेदकों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

इस संबंध में आदेश केंद्रीय सूचना आयुक्त ओपी केजरीवाल ने जारी किए। आयुक्त ने यूजीसी की इस दलील को खारिज कर दिया कि इस प्रकार की सूचनाएँ सदा गोपनीय समझी जाती हैं और इन्हें सूचना के अधिकार के तहत आवेदकों को मुहैया नहीं कराया जा सकता। आयोग ने यूजीसी को निर्देश दिए हैं कि गत पाँच सालों में व्याख्याता के पद हेतु ली गई नेट परीक्षाओं के न्यूनतम प्राप्तांक घोषित किए जाएँ।

सूचना आयुक्त ने ये निर्देश रवीन्द्र कुमार द्वारा दायर याचिका के संबंध में दिए। गाजियाबाद निवासी रवीन्द्र ने पाँच वर्षों के प्राप्तांक, प्रश्न पत्र और मॉडल उत्तर चाहे थे, किंतु यूजीसी ने मना कर दिया।

पूर्व में केंद्रीय सूचना आयुक्त ने संघ लोकसेवा आयोग को सिविल सेवा परीक्षा के असफल अभ्यर्थियों के न्यूनतम प्राप्तांक घोषित करने के निर्देश दिए थे। हालाँकि यूजीसी ने इस आदेश के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। इस पर निर्णय अभी लंबित है।

वेबदुनिया पर पढ़ें