आमतौर पर प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में होती हैं और लिखित परीक्षाएं फरवरी में शुरू होती हैं और ये मार्च में खत्म हो जाती हैं। हालांकि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस बार परीक्षा में देरी हुई है। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए पिछले साल मार्च से ही देशभर में स्कूल बंद कर दिए गए थे। कुछ राज्यों में 15 अक्टूबर के बाद स्कूलों को आंशिक तौर पर खोला गया।