सीबीएसई और आईएससी बोर्ड के बाद कई राज्यों हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र द्वारा सूबे में बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है।
पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, पंजाब और हिमाचल प्रदेश समेत कुछ राज्यों में 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पुनर्विचार किया जाएगा।
खबरों के मुताबिक जिस तरह सीबीएसई बोर्ड 10वीं के लिए रिजल्ट तैयार करने के लिए ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया तैयार किया गया है, उसी आधार पर 12वीं के लिए भी फॉर्मूला तैयार किया जाएगा। राज्यों ने भी कहा है कि वे सीबीएसई के फॉर्मूले के आधार पर नतीजे तैयार करेंगे।