JEE Advanced 2020 : 23 अगस्त को होगी एक्जाम, HRD मंत्री ने की घोषणा

गुरुवार, 7 मई 2020 (18:50 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी दी है कि JEE Advance परीक्षा 23 अगस्त को होगी।

निशंक ने कहा कि मुझे आशा है कि सभी छात्र बहुत मस्ती के साथ पढ़ रहे होंगे और जो तिथियां घोषित हुई हैं उनके हिसाब से  तैयारियां कर रहे होंगे।
 
कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने नीट परीक्षाएं  स्थगित कर दी थीं। अप्रैल माह में नीट परीक्षाओं के लिए एडमिशन कार्ड जारी किए जाने थे, लेकिन यह कार्ड जारी नहीं किए गए और फिर मंत्रालय ने नीट परीक्षाएं स्थगित करने का नोटिस जारी कर दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी