टेक महिंद्रा का अगले 5 वर्षों में 3000 से अधिक पेशेवरों को नियुक्त करने का टारगेट है। कंपनी के मुताबिक गठबंधन के तहत कंपनी ऐसी डिजिटल इंजीनियरिंग सेवाएं उपलब्ध कराएगी जिससे कारोबार करने वाले लोग अधिक संपर्क बनाकर डिजिटल परिवर्तन की चुनौतियों पर नजर रख पाएंगे। वह डिजिटल उत्पादों का निर्माण करते हुए आय के नए स्रोत तैयार कर सकेंगे।
गुजरात में राज्य सरकार द्वारा आईटी और आईटी से जुड़े क्षेत्रों की नीति (2022-27) पेश की गई है। इससे राज्य में डिजिटल नवप्रवर्तन में तेजी आई है और अब यह छोटे और मझोले कारोबारों को सशक्त करने को तैयार है, जिससे वे डिजिटलीकरण के मूल्य का दोहन कर सकें और राज्य की अर्थव्यवस्था बढ़ाने में योगदान कर सकें।
इस नीति को पेश किए जाने के प्रथम सात महीनों में गुजरात सरकार ने देश और विदेश की 15 अग्रणी आईटी कंपनियों के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर चुकी है जिससे आईटी के क्षेत्र में उच्च कौशल वाले करीब 26,750 नौकरियों के अवसर पैदा होंगे।