NEET PG Exam को स्थगित करने के लिए PM मोदी से लगाई गुहार, सुप्रीम कोर्ट लगाई याचिका

गुरुवार, 5 मई 2022 (18:15 IST)
नई दिल्ली। नीट पीजी 2022 परीक्षा (NEET PG Exam) को स्थगित करने की मांग हो रही है। इसे लेकर POSTPONENEETPG_MODIJI हैशटेग भी ट्‍विटर पर ट्रेंड हो रहा है।
 
एनएमसी और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोई जवाब नहीं आने पर अब छात्रों ने कोर्ट की ओर रुख किया गया है।
 
ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AIMSA) ने 21 मई को होने वाली पोस्टग्रेजुएशन के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET PG 2022) को स्थगित करने की मांग के साथ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।

क्यों कर रहे हैं स्थगित करने की मांग : नीट परीक्षा के छात्रों का कहना है कि परीक्षा और काउंसलिंग के बीच बेहद कम समय के अंतराल के कारण हम इस दुविधा में हैं कि हमें काउंसलिंग में शामिल होना चाहिए या परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए।
 
इस वर्ष MCC द्वारा काउंसलिंग शेड्यूल को लगभग 7 बार बदला गया। मॉप अप राउंड को भी ऑल इंडिया और राज्य दोनों स्तरों पर रद्द कर दिया गया था। हम परीक्षा निकायों द्वारा पैदा की गई इन अनिश्चितताओं के बीच कैसे पढ़ाई कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी