JEE Main-January 2020 Result : NTA ने जारी किया JEE Main का रिजल्ट, 41 ने किया टॉप, 9 को मिले 100 प्रतिशत अंक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन (JEE Main) जनवरी 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। एनटीए जेईई मेन जनवरी 2020 परीक्षा का रिजल्ट 17 जनवरी 2020 को जारी किया गया। रिजल्ट में देश के 41 छात्रों ने 99 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल करते हुए टॉप किया है। सबसे खास बात यह रही कि जेईई मेन रिजल्ट में 9 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
जेईई मेन परीक्षा 2020 के लिए 9,21,261 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई/बी टेक में एडमिशन के लिए होने वाली इस परीक्षा का आयोजन एनटीए ने 7 जनवरी से 9 जनवरी के बीच आयोजित किया था।