नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए सीआईएसएफ (CISF) में नौकरी का शानदार मौका है। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ने 540 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भर्ती असिस्टेंट सबइंस्पेक्टर और हेडकॉन्स्टेबल के पदों पर की जानी है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी। महिला और पुरुष दोनों ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसमें आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। भर्ती के बाद असिस्टेंट सबइंस्पेक्टर को 29,200-92,300 रुपए व हेडकॉन्स्टेबल को 25,500-81,100 रुपए सैलरी दी जाएगी।
जनरल उम्मीदवार को इन पदों हेतु एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपए देने होंगे व एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।