JOBS: महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर, UPSSSC में निकली हैं 9212 पदों पर भर्तियां

गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (10:51 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएससी) ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के 9,212 पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे थे। इसके लिए बुधवार से अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 जनवरी रखी गई है जबकि ऑनलाइन आवेदन में संशोधन 12 जनवरी तक किया जा सकेगा।
 
अगर आप भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के पद के आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हैं तो तुरंत आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर दें। अभ्यर्थियों का चयन उसकी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के स्कोर के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती में शामिल होने के लिए पीईटी में शामिल होना जरूरी है।
 
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा करने की शुरुआत 15 दिसंबर 2021 से हो गई है, जो कि 5 जनवरी 2022 तक जमा किए जा सकेंगे। इन पदों के लिए महिलाओं की शैक्षणिक योग्यता माध्यमिक शिक्षा परिषद से इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से परीक्षा पास रखी गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी