मध्यप्रदेश, गुजरात और हरियाणा के बाद उत्तराखंड बोर्ड ने भी रद्द की 12वीं की परीक्षा

बुधवार, 2 जून 2021 (18:03 IST)
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड ने भी कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए 12वीं परीक्षा को रद्द करने का ऐलान किया है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इसका ऐलान किया।  सीबीएसई की परीक्षा रद्द होने के बाद मध्यप्रदेश, गुजरात और हरियाणा ने भी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। 
ALSO READ: 6 वर्षीय बच्ची ने की PM मोदी से शिकायत, होमवर्क का बोझ होगा कम...
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने राज्य सरकार से 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने की मांग की थी। उन्होंने एक बयान में कहा कि प्रदेश में 12वीं कक्षा के सभी छात्रों का अभी टीकाकरण नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में यह कहना उचित होगा कि 'जब तक बच्चों की सुरक्षा नहीं होती राज्य में परीक्षा नहीं होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी