हैदराबाद में होगा रणजी ट्रॉफी फाइनल

बुधवार, 31 दिसंबर 2008 (16:33 IST)
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की कि रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला हैदराबाद के उप्पल में राजीव गाँधी स्टेडियम में 12 से 16 जनवरी तक खेला जाएगा।

बीसीसीआई के अनुसार पाँच दिवसीय मुकाबले से 2008-09 सत्र के राष्ट्रीय क्रिकेट चैम्पियन का फैसला होगा, जिसमें चार से सात जनवरी को होने वाले दो सेमीफाइनल के विजेता एक दूसरे से भिड़ेंगे।

37 बार की विजेता मुंबई की टीम सचिन तेंडुलकर और जहीर खान जैसे दिग्गजों की मौजूदगी से आत्मविश्वास से भरी होगी और चेन्नई में होने वाले सेमीफाइनल में सौराष्ट्र के सामने होगी। वहीं दूसरा सेमीफाइनल नागपुर में तमिलनाडु और उत्तरप्रदेश के बीच खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने इस सत्र में रणजी ट्रॉफी के सभी नाक आउट मैच तटस्थ स्थान पर आयोजित किए हैं, जिससे सुनिश्चित किया जा सके कि इन मुकाबलों के लिए बढ़िया विकेट तैयार हो और घरेलू टीम को जीत दिलाने के लिए उनकी पसंद का विकेट न बनाया जाए जैसा बीते समय में होता था।

वेबदुनिया पर पढ़ें