आईसीसी सुरक्षा गारंटी को तैयार नहीं

रविवार, 8 मार्च 2009 (18:32 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद आज दुनिया में कहीं भी खिलाड़ियों की सुरक्षा की गारंटी देने से इनकार कर दिया।

यह पूछे जाने पर कि क्या आईसीसी भारतीय उपमहाद्वीप में होने वाले 2011 विश्व कप में खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पाएगी, मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने सिडनी में पत्रकारों से कहा कि हमारा यही रवैया विश्व में कहीं भी होने वाले किसी भी टूर्नामेंट के लिए रहेगा।

लोर्गट ने कहा कि मंगलवार को पाकिस्तान में हुए आतंकवादी हमले के बाद विश्व में खेल का परिदृश्य हमेशा के लिए बदल जाएगा।

उन्होंने कहा कि हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि इससे आगे के सुरक्षा आकलन का परिदृश्य किस तरह से बदल जाएगा। हमें सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं बल्कि अन्य खेलों में भी इन सुरक्षा खतरों का सामना करना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा ‍कि मेरे विचार में ऐसा इसलिए है क्योंकि एक बार सीमा टूट चुकी है और एक बार आप इस तरह की सीमा तोड़ दो तो मुझे लगता है कि चीजें हमेशा के लिए बदल जाती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें