अकरम बोले, अफरीदी को बनाओ टी-20 कप्तान

गुरुवार, 12 जून 2014 (14:56 IST)
FILE
कराची। महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने सीनियर हरफनमौला शाहिद अफरीदी को मोहम्मद हफीज की जगह पाकिस्तान की टी-20 क्रिकेट टीम का कप्तान बनाने का समर्थन किया है।

अकरम ने कहा कि अफरीदी टी-20 टीम की कप्तानी के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं। हफीज ने बांग्लादेश में टी-20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी।

अकरम ने यूनिस खान जैसे सीनियर खिलाड़ी को बी श्रेणी का केंद्रीय अनुबंध देने के लिए भी पीसीबी को आड़े हाथों लिया।

उन्होंने कहा कि यूनिस को निचली श्रेणी में डालना या मोहम्मद इरफान को ग्रुप डी में रखना गलती है जबकि वह विश्व कप में मैच विनर था।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय अनुबंध देने के लिए वरिष्ठता और पिछला प्रदर्शन आधार होना चाहिए। आलोचना के मद्देनजर अध्यक्ष नजम सेठी के दखल के बाद पीसीबी ने बुधवार को यूनिस को ग्रुप ए का करार दिया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें