पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान शोएब मलिक ने कहा है कि प्रमुख गेंदबाज शोएब अख्तर की गैरमौजूदगी के बावजूद बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही वनडे सिरीज के लिए उनके पास मजबूत पेस आक्रमण है।
मलिक ने पाँच मैचों की वनडे सिरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर आज यहाँ कहा कि शोएब के बिना भी हमारा पेस आक्रमण काफी मजबूत है। आसिफ मोहम्मद चोट से उबर रहे हैं और आज उन्होंने एक घरेलू मैच भी खेला।
उमर गुल टीम में वापस आ गए हैं। सोहेल तनवीर और इफ्तिखार राव भी अनुभवी गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के गत महीने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा स्थगित करने के बाद इसकी भरपाई के लिए पाकिस्तान ने बांग्लादेश को अपने यहाँ वनडे सिरीज खेलने के लिए आमंत्रित किया था। सिरीज का पहला मैच मंगलवार को लाहौर में खेला जाएगा।
मलिक ने कहा कि हमारे खिलाड़ी पेशेवर हैं और अख्तर पर पाँच वर्ष का प्रतिबंध लगने से उनके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पडे़गा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आचारसंहिता का बार-बार उल्लंघन करने पर पिछले सप्ताह अख्तर पर पाँच वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया था।
पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि वनडे क्रिकेट अनिश्चितताओं से भरा है और कोई भी टीम जीत सकती हैं। बांग्लादेश को हल्के ढंग से नहीं लिया जा सकता है। हम इस सिरीज को जीतने के लिए जी जान लगा देंगे।