अच्छी साझेदारियाँ और गेंदबाजी ही जीत का मंत्र

गुरुवार, 14 जनवरी 2010 (00:02 IST)
FILE
त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला जीतने वाले श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा कि हालात के अनुरूप खुद को ढालकर अच्छी साझेदारियाँ निभाना उनकी टीम की जीत का मंत्र रहा है।

टूर्नामेंट में 274 रन बनाने के अलावा सात बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजकर 'मैन ऑफ द सिरीज' रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संगकारा ने कहा कि हमारे पास तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा और महेला जयवर्धने जैसे मैच विनर हैं। इनके अलावा गेंदबाजों ने कमाल कर दिखाया और आज की जीत का श्रेय उन्हीं को जाता है।

उन्होंने कहा कि हालात के अनुरूप खुद को ढालना और अच्छी साझेदारियाँ निभाना ही टीम की जीत का मंत्र रहा है। संगकारा ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा चयनकर्ताओं पर भारी दबाव था लेकिन वे अपने फैसले पर अडिग रहे। उन्होंने जो टीम चुनी, उस पर भरोसा किया। मैं उन्हें खास तौर पर धन्यवाद देना चाहता हूँ।

'मैन ऑफ द मैच' नुवान कुलशेखरा ने कहा कि वीरेंद्र सहवाग का विकेट उनके लिए सबसे कीमती रहा। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूँ क्योंकि देश के बाहर यह मेरा पहला 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार है। हमने भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ रणनीति के अनुकूल प्रदर्शन किया। मुझे सहवाग का विकेट लेकर सबसे ज्यादा खुशी हुई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें