बहुचर्चित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर कई देशों में शुरू हुई ट्वेंटी20 लीग के बाद अब वेस्टइंडीज भी इसी तर्ज पर अपने देश में यह लीग शुरू करने पर विचार कर रहा है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के निर्वत्तमान मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष (सीईओ) एरनेस्ट हिलेयर के अनुसार वे जल्द से जल्द अपने देश में ट्वेंटी20 लीग शुरू करने के इच्छुक हैं।
30 सितंबर को अपने पद से रिटायर होने जा रहे हिलेयर ने कहा, मैंने इस लीग को आखिरी रूप देने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही इसके निवेशकों से इसके लिए बातचीत भी अपने अहम चरण में पहुंच चुकी है।
डब्ल्यूआईसीबी के निर्वतमान सीईओ ने कहा, हम अपने देश में ट्वेंटी20 लीग शुरू करने को लेकर अंतिम चरण पर पहुंच चुके हैं। मैं इस करार में अहम भूमिका निभा रहा हूं। मैं चाहता हूं कि अपने पद से हटने से पहले मैं इसे अमलीजामा पहना दूं। हम हर दिशा में तसल्ली करने के बाद ही आगे बढ़ेंगे।
उन्होंने कहा, वेस्टइंडीज में संभवत: यह ट्वेंटी20 लीग अगले वर्ष जनवरी से शुरू हो जाए। बोर्ड इस बाबत अगले सप्ताह बैठक करेगा तथा इस लीग और इसकी रूपरेखा को लेकर चर्चा करेगा। (वार्ता)