कमेंटेटर द्वारा एक बार आतंकवादी कहकर संबोधित किए गए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला ने मुंबई हमलों जैसी आतंकी घटनाओं की निंदा की है।
कोलंबो में दो साल पहले एक टेस्ट के दौरान डीन जोन्स ने ऑफ एयर बातचीत के समय अमला को आतंकवादी कहा था।
अमला ने कहा कि मैं राजनीति से जुड़ा हुआ नहीं हूँ लेकिन अगर आप इस्लाम को देखो़ मुझे जिस तरह से इस्लाम पढ़ाया और सिखाया गया है उससे मुझे स्थिरता और अनुशासन मिलता है। अगर कोई मुस्लिम ऐसा कुछ (आतंकी हमला) करता है तो निश्चित तौर पर इस्लाम इसकी निंदा करता है।
'द ऑस्ट्रेलियन' ने उनके हवाले से कहा कि क्रिकेट खेलने वाले व्यक्ति के तौर पर मुझे नहीं लगता कि लोगों को धर्म और खेल को अलग करने की जरूरत है।
मध्यक्रम के इस बल्लेबाज को लंबी दाढ़ी के कारण कभी-कभी एशियाई भी समझा जाता है लेकिन अमला इस बारे में अधिक नहीं सोचते। उन्होंने कहा कि लोग आपको भारतीय या एक मुस्लिम या कुछ और समझ सकते हैं लेकिन मैं इन्हें अपने जेहन में नहीं आने देता।