अमेरिका में भी दिखेगा आईपीएल का जलवा

सोमवार, 18 जनवरी 2010 (17:24 IST)
अमेरिका में क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग वैश्विक पैठ बनाने के लिए निकट भविष्य में इस ट्वेंटी- 20 टूर्नामेंट को यहाँ लाने की कवायद में जुटी है।

‘लंदन टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल के अध्यक्ष और आयुक्त ललित मोदी भविष्य में अमेरिका में कुछ मैच कराने की योजना बना रहे हैं।

मोदी ने इस अखबार से कहा हमें उम्मीद है कि हम अमेरिका में प्रशंसकों को आईपीएल का अनुभव मुहैया करा पाएँगे। हम अगले 18 महीने के करीब अमेरिका में कुछ मैच शुरू करेंगे। इस रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल को अमेरिका में लाने का कदम काफी लाभकारी सिद्ध होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें