आईपीएल फ्रेंचाइसी नहीं बेचेंगे माल्या

मंगलवार, 23 दिसंबर 2008 (10:51 IST)
बेंगलुरु रायल चैलेंजर्स टीम के मालिक विजय माल्या ने इन खबरों का खंडन किया कि वह अपनी टीम और खिलाड़ियों को बेच रहे हैं।

माल्या ने एक बयान में कहा कि मेरे बेंगलुरु कार्यालय से जारी बयान का गलत अर्थ निकाला गया। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम बेच नहीं रहा हूँ और ना ही मौजूदा खिलाड़ियों का ट्रांसफर चाहता हूँ।

उन्होंने यह जरूर कहा कि टीम संतुलन के लिए कुछ खिलाड़ियों को अदल-बदल कर सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें