इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले दो सत्र में खेलने से इंकार कर चुके ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी माइकल क्लार्क अब आईपीएल-3 में खेलना चाहते हैं, ताकि ऑस्ट्रेलिया की ट्वेंटी-20 टीम की कप्तानी संभालने के लिए अनुभव हासिल कर सकें।
जून में ट्वेंटी-20 विश्व कप से ऑस्ट्रेलिया के जल्दी बाहर होने के बाद रिकी पोंटिंग ने इस प्रारूप से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद ट्वेंटी-20 क्रिकेट के लिए क्लार्क को कमान सौंपी गई।
क्लार्क ने कहा कि ट्वेंटी-20 क्रिकेट का अनुभव हासिल करने के लिए वे आईपीएल में खेलना चाहते हैं।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पिछले दो सत्र में आईपीएल नहीं खेलने का मेरे पास कारण था, लेकिन मैने हमेशा कहा है कि मैं सही समय पर इसमें भाग लेना चाहूँगा।
क्लार्क ने व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम और पारिवारिक व्यस्तताओं का हवाला देकर आईपीएल के पहले दो सत्र में हिस्सा नहीं लिया था और उन्होंने कहा कि अगले साल उन्हें अपने लिए खरीदार तलाशना मुश्किल होगा।
उन्होंने कहा कि आईपीएल टीमें पूरे समय तक खेलने वाला खिलाड़ी तलाशेंगी, ना कि उसे जो कुछ समय के लिए ही खेल सकेगा।