आईपीएल में खेलने को आतुर हेडन

शनिवार, 16 जनवरी 2010 (00:50 IST)
शिवसेना की धमकियों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का कहना है कि वह आईपीएल के तीसरे सत्र में खेलने को बेकरार हैं।

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य रहे हेडन ने कहा कि भारत में खेलने से उन्हें कभी दिक्कत नहीं है और यह देश उनके तथा उनके परिवार के लिए काफी मायने रखता है।

उन्होंने कहा कि मैं कह सकता हूँ कि भारत के सभी हिस्सों में मेरा भाई और दोस्त की तरह स्वागत किया गया। मैं जानता हूँ कि भारत मेरे और मेरे परिवार के लिए कितना मायने रखता है।

हेडन ने कहा कि हर दौरे पर खिलाड़ियों को यह अधिकार होता है कि वे तय करें कि खेलना चाहते हैं या नहीं । इसके पीछे निजी या अन्य कारण हो सकते हैं। अब मामला खिलाड़ियों के हाथ में है।

उन्होंने स्वीकार किया कि खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ चिंतित हैं लेकिन फ्रेंचाइजी टीमें सुरक्षा मसले पर ताजा जानकारी देती रहेंगी तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में भाग लेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें