आकिब जावेद पाक के सहायक कोच बने

मंगलवार, 4 नवंबर 2008 (13:31 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को राष्ट्रीय टीम का सहायक कोच नियुक्त किया।

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने अपनी नियुक्ति की पुष्टि की। उनका कार्यकाल वेस्टइंडीज के खिलाफ अबुधाबी में होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला से शुरू होगा।

आकिब ने कहा कि यह बहुत बड़ा सम्मान है। इंतिखाब आलम जैसे सम्मानित व्यक्ति के साथ काम करना और टीम का प्रदर्शन सुधारना मेरे लिए चुनौती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें