इंग्लैंड का अनुसरण करे भारत:मियाँदाद

बुधवार, 10 दिसंबर 2008 (18:50 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के महानिदेशक जावेद मियाँदाद ने मुंबई आतंकी हमलों के बावजूद भारत दौरा करने के लिए राजी हुई इंग्लैंड टीम की तारीफ करते हुए उम्मीद जताई है कि भारत भी अगले महीने पाकिस्तान का दौरा करेगा।

अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज मियाँदाद ने दैनिक 'द डान' में आज प्रकाशित बयान में कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन का अनुसरण करते हुए पाक दौरे पर आ सकती है।

उन्होंने कहा कि मुंबई में हुए भीषण आतंकी हमलों के बावजूद इंग्लैंड का भारत लौटना स्वागत योग्य कदम है। यह आतंकवादियों की हार और शांति की जीत है। मुझे पूरी उम्मीद है कि विदेशी टीमें अब पाकिस्तान में भी खेलने के लिए आएंगी और भारतीय टीम के साथ इसकी शुरुआत होगी।

मुंबई हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध बिगड़ने की वजह से इस दौरे पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। भारत सरकार ने अभी तक इस दौरे को अपनी मंजूरी नहीं दी है।

भारत को जनवरी-फरवरी में प्रस्तावित इस दौरे में तीन टेस्ट, पाँच वनडे और एक ट्वेंटी-20 मैच खेलना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें