इंग्लैंड-न्यूजीलैंड श्रृंखला का प्रसारण

मंगलवार, 13 मई 2008 (22:43 IST)
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 15 मई से शुरू होने वाली तीन टेस्ट क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का सीधा प्रसारण ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों के लिए यह श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण है। इंग्लैंड जहाँ इससे अगले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज श्रृंखला की तैयारी करेगा, वहीं न्यूजीलैंड पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग और तेज गेंदबाज शेन बांड के बिना खुद को साबित करने की कोशिश करेगा।

ईएसपीएन की विज्ञप्ति के अनुसार तीनों मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर भारतीय समयानुसार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से शुरू होगा। श्रृंखला का पहला मैच 15 से 19 मई के बीच लार्ड्स में दूसरा मैच 23 से 27 मई के बीच मैनचेस्टर में और तीसरा मैच पाँच से नौ जून के बीच नाटिंघम में खेला जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें