इयान मॉर्गन इंग्लैंड टीम में शामिल

रविवार, 22 मई 2011 (17:02 IST)
इयान मॉर्गन को श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम में चुन लिया गया है। उन्हें रवि बोपारा पर तरजीह दी गई है। आयरलैंड के पूर्व बल्लेबाज ने टीम में पॉल कॉलिंगवुड की जगह ली है जो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

मोर्गन एशेज टीम में थे लेकिन एक भी मैच नहीं खेल सके। वह गुरुवार से शुरू हो रहे तीन टेस्ट की श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड टीम में होंगे।

इंग्लैंड की चयन समिति के अध्यक्ष ज्यौफ मिलर ने कहा इयान मॉर्गन ने पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी मेहनत की और इस मौके के हकदार थे।

टीम : एंड्रयू स्ट्रास (कप्तान), एलेस्टेयर कुक, जोनाथन ट्राट, केविन पीटरसन, इयान बेल, इयान मॉर्गन, मैट प्रायर, स्टुअर्ट ब्राड, ग्रीम स्वान, क्रिस ट्रेमलेट, जेम्स एंडरसन, स्टीवन फिन। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें