ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स का क्रिकेट चैनल जून में

रविवार, 3 जून 2007 (23:12 IST)
एशिया के प्रमुख स्पोर्ट्स चैनल ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स का भारत में तीसरा चैनल स्टार क्रिकेट जून से प्रसारित होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

खासकर भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखकर ईएसपीएन 24 घंटे का यह चैनल शुरू कर रहा है। स्टार क्रिकेट एशिया प्रशांत क्षेत्र में ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स का 15वाँ चैनल होगा।

इस अवसर ईएसपीएन सॉफ्टवेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के विपणन निदेशक आरसी वेंकटेश ने कहा कि ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स ने हाल ही में कई बड़े खेल टूर्नामेंटों का अधिकार हासिल किया है जिसमें क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा आईसीसी प्रसारण अधिकार भी शामिल है।

वेबदुनिया पर पढ़ें