उच्च न्यायालय में लड़खड़ाए कपिल देव

रविवार, 25 जनवरी 2009 (18:10 IST)
पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने 1983 विश्व कप में अपनी अगुआई में जीत के अलावा करियर के अन्य गौरवपूर्ण लम्हों को याद किया लेकिन कोच के रूप में उनके मार्गदर्शन में टीम के लचर प्रदर्शन पर दिल्ली उच्च न्यायालय में पूछे गए सवाल पर यह महान खिलाड़ी लड़खड़ा गया।

भारतीय टीम का यह पूर्व कप्तान हाल में दिल्ली उच्च न्यायालय में अपना बचाव करते हुए बैकफुट पर दिखा, जब उनके मार्गदर्शन में टीम के खराब प्रदर्शन पर वकीलों ने सवाल किए।

उनकी कोचिंग में 2000 में टीम के कई श्रृंखलाओं में लचर प्रदर्शन की याद दिलाई गई तो उन्होंने कहा लेकिन हमने 1983 में विश्व कप जीता था।

बीसीसीआई के वकील अमित सिब्बल ने जब उनकी कोचिंग में टीम के श्रृंखला 2-0 से हारने के बारे में सूचना दी तो कपिल ने कहा नहीं मुझे 2000 (जब कपिल टीम के कोच थे) में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला का नतीजा याद नहीं है।

बोर्ड पर अपनी विरोधी इंडियन क्रिकेट लीग से जुड़े पूर्व खिलाड़ियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के कपिल के आरोपों पर वकील उनसे जिरह कर रहे थे। पूर्व टेस्ट कप्तान ने कोच के उनके कार्यकाल में टीम के ओवरऑल प्रदर्शन पर भी अनभिज्ञता जताई।

जब सिब्बल ने कहा कि भारत ने कोच के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान टीम ने 25 में से 16 मैच गँवाए तो कपिल ने कहा ऐसा होगा, अगर रिकॉर्ड बुक में ऐसा दर्ज है तो।

वेबदुनिया पर पढ़ें