उन्मुक्त डटे, लेकिन दिल्ली लड़खड़ाई

रविवार, 2 दिसंबर 2012 (19:45 IST)
FILE
अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद ने नाबाद 76 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए दिल्ली को हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप 'बी' मैच में पतन से बचा लिया लेकिन दिल्ली दूसरे दिन छह विकेट 165 रन पर गंवाकर संकट में फंसी हुई है।

दिल्ली अभी हरियाणा के पहली पारी के 307 रन के स्कोर से 142 रन पीछे है। उन्मुक्त ने 172 मिनट क्रीज पर रहकर 130 गेंदों का सामना किया है और नाबाद 76 रन में आठ चौके तथा दो छक्के लगाए हैं। कप्तान शिखर धवन 8, मोहित शर्मा 0, वैभव रावल 15, रजत भाटिया 21, पुनीत बिष्ट नौ और सुमित नरवाल पांच रन बनाकर आउट हुए। पूर्व कप्तान मिथुन मिन्हास 20 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए।

दिल्ली ने खराब शुरुआत करते हुए 42 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन युवा बल्लेबाज उन्मुक्त ने एक छोर से दिल्ली को संभाले रखा। हरियाणा की तरफ से हर्षल पटेल ने 42 रन पर दो विकेट, अमित मिश्रा ने 48 रन पर दो विकेट और मोहित शर्मा ने 24 रन पर एक विकेट लिया।

इससे पहले सुबह हरियाणा ने कल के छह विकेट पर 219 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 117.4 ओवर में 307 रन पर समाप्त हुई। परविन्दर अवाना ने 23.4 ओवर में 71 रन देकर पांच विकेट लिए। विकास मिश्रा को 39 ओवर में 70 रन पर दो विकेट मिले जबकि सुमित नरवाल, मनोज चौहान और रजत भाटिया ने एक-एक विकेट लिया।

राहुल दलाल ने 42 रन और जयंत यादव ने तीन रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। राहुल 48 रन बनाकर विकास मिश्रा की गेंद पर पगबाधा हो गए। जयंत यादव (24) को अवाना ने पगबाधा किया।

मोहित शर्मा (14) को चौहान ने बोल्ड किया। हर्षल पटेल ने 49 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 39 रन ठोंककर हरियाणा को 300 के पार पहुंचाया। अवाना ने आशीष हुड्डा (8) को आउट कर हरियाणा की पारी को 307 रन पर समेटा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें