इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर टीम में राहुल द्रविड़ और जाक कैलिस जैसे उम्रदराज खिलाड़ियों की ओर इशारा करते हुए टीम के कोच रे जेनिंग्स ने साफ कर दिया है कि वह खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने में नहीं हिचकेंगे।
जेनिंग्स ने कहा कि द्रविड़ और दक्षिण अफ्रीका के कैलिस सहित सीनियर खिलाड़ी प्रारंभिक आईपीएल में उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहे, लेकिन अगर उन्हें दूसरे टूर्नामेंट में टीम में रहना है तो अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा।
जेनिंग्स ने कहा उम्रदराज खिलाड़ी मेरी चिंता का कारण है। अगर चोटी के खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर रहे तो यह आगे बढ़ने का समय है। मैं नाम नहीं बल्कि मैदान पर प्रदर्शन देखता हूं। नाम अलग चीज है लेकिन मुझे ऐसा खिलाड़ी चाहिए जिस पर मालिक को गर्व हो।
नए कोच ने कहा कि वह जल्द ही द्रविड़ से मिलेंगे और तय करेंगे कि पूर्व भारतीय कप्तान टीम के लिए क्या सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभा सकता है।