खराब दौर से गुजर रही इंग्लैंड की काउंटी टीम सरे ने ससेक्स के पूर्व कप्तान क्रिस एडम्स को अपना नया पेशेवर क्रिकेट मैनेजर नियुक्त किया है।
एडम्स का ससेक्स के साथ अभी एक और साल का करार था लेकिन इस काउंटी से स्वीकृति मिलने के बाद उन्होंने कल सरे के साथ तीन साल का करार किया।
उनका मुख्य लक्ष्य इस साल निचली डिवीजन में रेलीगेट हुई सर्रे को दोबारा काउंटी चैम्पियनशिप के प्रथम डिवीजन में पहुँचाना होगा।
एडम्स ने कहा सर्रे के साथ जुड़कर मैं काफी उत्साहित हूँ। हालाँकि मैं दोबारा खिलाड़ी के तौर पर नहीं उतर पाऊँगा इसका दु:ख भी है। काउंटी में उनका साथ इंग्लैंड और सरे के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प दे सकते हैं, जिनके विशेषज्ञ बल्लेबाजी कोच का पद संभालने की उम्मीद है।