ऑपरेशन से लौटी मुरली की मुस्कान

रविवार, 17 फ़रवरी 2008 (14:38 IST)
श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को मैदान पर अपनी चिर परिचित मुस्कुराहट बिखेरने के लिए दाँत का आपात ऑपरेशन कराना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुकवार को सिडनी वनडे के दौरान क्षेत्ररक्षण के समय मुरली के सामने के दाँत में चोट लग गई थी।

क्रिकेटप्रेमियों की नजरों से छिपकर मुरली सेंट विंसेंट अस्पताल पहुँचे, जहाँ दंत चिकित्सक पीटर फोल्टिन ने एक घंटे के भीतर उनका ऑपरेशन किया। इसके बाद मुरली ने मैदान पर उतरकर बल्लेबाजी भी की।

डॉक्टर फोल्टिन ने 'द डेली टेलीग्राफ' को बताया मुझे जब एससीजी से फोन आया, तब मैं आलू छील रहा था। शुक्र है कि मैं फुर्सत में ही था। उन्होंने कहा मैं दस मिनट में अस्पताल पहुँच गया और मुरली भी वहीं पहुँच गए थे।

उन्होंने मुरली का दाँत वापिस अपनी जगह पर बिठा दिया, लेकिन उन्हें कोई दवा नहीं दी अन्यथा उसे बाकी के मैच से बाहर रहना पड़ जाता। मुरली ने बल्लेबाजी के दौरान आउट होने से पहले छक्का जमाया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें