ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी भारत लौट जाते

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के संघ (एसीए) ने मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए इंग्लैंड के भारत लौटने के फैसले का समर्थन करते हुए दावा किया कि रिकी पोंटिंग की टीम भी ऐसे हालातों में यही निर्णय करती।

एसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पाल मार्श ने कहा कि इंग्लैंड ने क्रिकेट के भरोसेमंद सुरक्षा अधिकारी रेग डिकसन से परामर्श लिया, जो एक दशक तक ऑस्ट्रेलिया के लिए काम कर चुके हैं।

उन्होंने कहा मैं मानता हूँ कि इन परिस्थितियों में हमें भी ऐसी ही सलाह दी गई होती क्योंकि हम भी उसी सुरक्षा अधिकारी की सेवाएँ लेते। 'द ऑस्ट्रेलियन' ने उनके हवाले से लिखा हमने हमेशा ही कहा है कि हम निजी विशेषज्ञों पर निर्भर करते हैं और हम उनकी सलाह मानते हैं।

इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाने पर टीम की काफी आलोचना की गई, लेकिन मार्श ने कहा कि पाक में लगातार हो रही आतंकी घटनाओं के कारण उनका फैसला सही था।

वेबदुनिया पर पढ़ें