ऑस्ट्रेलिया का पाक दौरा दो भागों में

रविवार, 20 अप्रैल 2008 (18:22 IST)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) अपने स्थगित पाकिस्तान टूर को दो भागों में बाँटने और उसे 2009 में होने वाले पाक टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले पूरा करने को सहमत हो गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य संचालन अधिकारी शफकत नगमी ने आज यहाँ बताया कि इस बारे में औपचारिक घोषणा अगले कुछ दिनों में कर दी जाएगी।

नगमी ने कहा कि दौरे के पाँच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और एक ट्‍वेंटी-20 मैच पहले खेले जाएँगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम तीन टेस्टों के लिए फिर से पाकिस्तान का दौरा करेगी। ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में अपना पाकिस्तान दौरा सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें