ऑस्ट्रेलिया की पाक पर धमाकेदार जीत

रविवार, 24 जनवरी 2010 (19:37 IST)
शेन वाटसन (69) और कैमरून व्हाइट (55) की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के सधे प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को 140 रन से रौंदकर पाँच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 267 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 37.3 ओवर में 127 रन पर सिमट गई। कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने सर्वाधिक 58 रन बनाए, जबकि नावेद उल हसन ने 27 रन का योगदान दिया।

यूसुफ के अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के कहर का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके आठ बल्लेबाज दहाई के आँकड़े तक भी नहीं पहुँच पाए। पूर्व कप्तान यूनुस खान और उमर अकमल तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्लाइंट मैके ने चमत्कारिक प्रदर्शन करते हुए 7.3 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जबकि डग बोलिंगर और नाथन हारित्ज ने दो-दो विकेट अपनी झोली में समेटे। पीटर सिडल और वाटसन को एक-एक विकेट मिला। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें