ऑस्ट्रेलिया की सिडनी टेस्ट में रोमांचक जीत

बुधवार, 6 जनवरी 2010 (13:37 IST)
FILE
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच के चौथे दिन ही 36 रनों से जीत दर्ज कर ली। पाकिस्तान को अपनी दूसरी पारी में जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम ने केवल 139 रनों पर घुटने टेक दिए।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 175 रनों के लक्ष्य को बेहद खूबसूरती से बचाया। नाथन हारिट्‍ज ने 53 रनों की कीमत पर 5 विकेट लिए। मिशेल जॉनसन ने तीन, जबकि बॉलिंगर ने दो विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलियदूसरपारमेमाइहसनाबाद 134 बनाकऑस्ट्रेलियमैमेवापसकरवाई। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट श्रृंखला 2-0 से जीत ली

175 रनों के के लक्ष्य को पाने में पाकिस्तान टीम पूरी तरह नाकाम रही। उमर अकमल ने सर्वाधिक 49 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सका।

अंतिम स्कोर इस प्रकार रहा-

ऑस्ट्रेलिया 127 और 381
पाकिस्तान 333 और 139 (वेबदुनिया न्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें