ऑस्ट्रेलिया पाक दौरे पर जाएगा

अगले साल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के कई स्टार खिलाड़ी भाग नहीं ले पाएँगे, क्योंकि इस दौरान इन दोनों टीमों के बीच पाँच एकदिवसीय और एक ट्वेंटी-20 मैच खेला जाएगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा कारणों से इस साल पाकिस्तान दौरा नहीं किया था जिसके कारण उसने आज ए कार्यक्रम की घोषणा की जिसके अनुसार वह अगले साल एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 मैच खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगा और इसके बाद 2010 में टेस्ट श्रृंखला खेलेगा।

अगले साल होने वाले एकदिवसीय मैच अप्रैल और मई में खेले जाएँगे, जबकि आईपीएल का दूसरा चरण दस अप्रैल से 29 मई तक चलेगा। अभी यह नहीं कहा जा सकता कि खिलाड़ियों की प्राथमिकता क्या होगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने ऑस्ट्रेलियन एसोसिएट प्रेस से कहा हमारे खिलाड़ियों को पाकिस्तान दौरे पर जाना होगा। सीए के परिचालन प्रबंधन माइकल ब्राउन ने साफ किया कि भविष्य के दौरा कार्यक्रम को आईपीएल के ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट पर प्राथमिकता दी जाएगी।

ब्राउन ने कहा फिलहाल हमारे पास 2011-12 तक का कार्यक्रम तय है। इसके बाद से आईसीसी फ्यूचर टूर्स कार्यक्रम बनाएगी। दिक्कत यह है कि कई सारे समूह इन कार्यक्रमों में शामिल होने के इच्छुक हैं।

उन्होंने कहा क्रिकेट की आजीविका एफटीपी के इर्द गिर्द है और हमें इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी ने स्वीकार किया कि आईपीएल की शुरुआत शानदार रही और वह काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा शुरुआत बहुत अच्छी रही।

कल रात ही किसी ने इसकी तुलना ओलंपिक से की थी। यहाँ ऑस्ट्रेलिया में फुटबॉल का वर्चस्व है लेकिन लोग क्रिकेट के बारे में बात करने लगे हैं। यह खेल के लिए अच्छा है। ब्राउन ने कहा आईपीएल को मिल रही कामयाबी का श्रेय बीसीसीआई को जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें