काउंटी क्रिकेट को खत्म कर सकता है ट्वेंटी

मंगलवार, 4 नवंबर 2008 (21:02 IST)
जिस तरह से ट्वेंटी-20 क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ रही है उससे पूर्व टेस्ट अंपायर डिकी बर्ड भी चिंतित हैं जिनको लगता है कि तीन घंटे का यह खेल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खत्म कर सकता है।

बर्ड ने कहा कि हो सकता है कि आने वाले वर्षों में काउंटी क्रिकेट हो ही नहीं क्योंकि इस खेल के प्रशासक ट्वेंटी-20 मैचों में लगातार बढ़ोतरी कर रहे हैं जो काफी दर्शकों को खींचने की क्षमता रखता है।

बर्ड न डेली टेलीग्राफ से कहा कि ट्वेंटी-20 इस खेल के लिए बहुत कुछ कर रहा है। इससे युवा खिलाड़ी क्रिकेट में आ रहे हैं, लेकिन मेरी चिंता यह है कि इससे काउंटी क्रिकेट खत्म हो सकता है।

उन्होंने कहा कि हम काउंटी क्रिकेट को नहीं खो सकते क्योंकि यहीं से हमारे टेस्ट क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी आएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें